वक्ताओं ने गौरीशंकर के संगठनात्मक कौशल, सामाजिक समर्पण और पार्टी के प्रति निष्ठा की सराहना की
भिलाई । छत्तीसगढ़ कालिंगा समाज के अध्यक्ष एवं भाजपा चरौदा मंडल के अध्यक्ष श्री ए. गौरीशंकर का मंगलवार को एक गरिमामय समारोह में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शशिकांत बघेल, भिलाई-चरौदा नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष चंद्र प्रकाश पांडेय, चरौदा मंडल के महामंत्री राजेश मौर्या, मंडल उपाध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मे एवं पूर्व पार्षद रामा रेड्डी ने ए. गौरीशंकर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गौरीशंकर के संगठनात्मक कौशल, सामाजिक समर्पण और पार्टी के प्रति निष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौरीशंकर ने न केवल कालिंगा समाज को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि भाजपा संगठन को भी मंडल स्तर पर मज़बूती प्रदान की है।
इस अवसर पर समाज के अनेक पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।