गोंदिया एवं पटना के मध्य दो फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

Editor
By Editor 1 Min Read

छठ पूजा के दौरान पटना के तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा

रायपुर। छठ पूजा के अवसर पर गोंदिया एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल गाड़ी 08897/ 08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य दो फेरे के लिये चलाई जायेगी ।

यह गाड़ी गोंदिया से 08897 नंम्बर के साथ दिनांक 23 एवं 24 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08898 नम्बर के साथ दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर, 2025 को चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 05 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 01 एसी टू सहित कुल 18 कोच रहेगी इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है।

Share This Article