चरोदा मंडल ने मनाया बलिदान दिवस

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर चरोदा मंडल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस का कार्यक्रम सियान सदन, समता कॉलोनी, वार्ड नंबर 26, चरोदा में सम्पन्न हुआ।


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र में दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वागत भाषण एवं प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष ए गौरी शंकर ने दिया।


मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर सिंह ने डॉक्टर श्यामा प्रकाश मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विस्तृत जानकारी दी विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश पांडे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे जीवन पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश पांडे ने किया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम  मंडल महामंत्री परमजीत सिंह ने किया मलाई बनर्जी, प्रमिला ताडी, अंकिता बेनर्जी, अभय चौबे, लोहि दास, एम अरुण, डी नारायण रेड्डी, रीति वर्मा, नंदिनी शेलार, रेखा साहू, दिलीप साहू, टी रमना, सियान सदन के वरिष्ठ ए भास्कर राम  एवं पूरी टीम सहित बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य एवं बूथ अध्यक्ष गण उपस्थित थे।

Share This Article