चर्लापल्ली-रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों में रहेगा ठहराव

Editor
By Editor 3 Min Read

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए चर्लापल्ली और रक्सौल के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का चांदा फोर्ट एवं वडसा स्टेशन में ठहराव का निर्णय लिया गया है । दिनांक 05 जुलाई 2025 (प्रत्येक शनिवार) को गाड़ी संख्या 07051 (चर्लापल्ली-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल) और दिनांक 08 जुलाई 2025 (प्रत्येक मंगलवार) को गाड़ी संख्या 07052 (रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल) एवं ठीक इसी प्रकार दिनांक 07 जुलाई 2025 (प्रत्येक सोमवार) को गाड़ी संख्या 07005 (चर्लापल्ली- रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल) और दिनांक 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को संख्या 07006 ( रक्सौल–चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल) का चांदाफोर्ट एवं वड्सा स्टेशनों में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

उपरोक्त गाड़ी की चांदाफोर्ट एवं वड्सा मे ठहराव का विवरण :-
दिनांक 05 जुलाई 2025 को चर्लापल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस का बल्हारशाह आगमन 03.10 बजे प्रस्थान 03.20 बजे, चांदाफोर्ट मे आगमन 03.34 बजे प्रस्थान 03.36 बजे, वड्सा आगमन 05.07 बजे प्रस्थान 05.09 बजे एवं गोंदिया आगमन 06.57 बजे प्रस्थान 07.07 बजे रहेगा । ठीक इसी प्रकार विपरीत दिशा से दिनांक 08 जुलाई 2025 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस का गोंदिया आगमन 17.37 बजे प्रस्थान 17.47 बजे, वड्सा आगमन 19.07 बजे प्रस्थान 19.09 बजे, चंदाफोर्ट आगमन 20.39 बजे प्रस्थान 20.41 बजे एवं बलहारशाह आगमन 22.00 बजे प्रस्थान 22.10 बजे होगी ।

दिनांक 07 जुलाई 2025 को चर्लापल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस का बल्हारशाह आगमन 04.00 बजे प्रस्थान 04.10 बजे, चांदाफोर्ट मे आगमन 04.25 बजे प्रस्थान 04.27 बजे, वड्सा आगमन 06.20 बजे प्रस्थान 06.22 बजे एवं गोंदिया आगमन 07.50 बजे प्रस्थान 08.00 बजे रहेगा । ठीक इसी प्रकार विपरीत दिशा से दिनांक 10 जुलाई 2025 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस का गोंदिया आगमन में 09.25 बजे प्रस्थान 09.35 बजे, वड्सा मे आगमन 10.48 बजे प्रस्थान 10.50 बजे, चांदाफोर्ट में आगमन 12.20 बजे प्रस्थान 12.22 बजे एवं बलहारशाह में आगमन 13.20 बजे प्रस्थान 13.35 बजे होगी ।

यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने में सहायक होगी । यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले नवीनतम ट्रेन समय-सारिणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क करें ।

Share This Article