भिलाई 3 से अभियान प्रारंभ
भिलाई। भिलाई चेम्बर का अभियान उपभोक्ता का लाभ व्यापारी का गर्व आज से भिलाई 3 के बाजार से प्रारंभ किया गया।
इस अभियान में प्रदेश महामंत्री अजय भसीन अपनी टीम के साथ बाजारों में जाकर उपभोक्ता को पूरा लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है।दुकान दुकान स्टिकर लगाकर जनता को जागरूक कर रहे है। अजय भसीन ने बताया कि भिलाई के व्यपारियो से नए संशोधन पर चर्चा कर संशोधित मूल्य पर माल बेचने का संदेश दिया।
व्यापारियों ने पुरानी खरीदी के माल बिक्री व टेक्स रिटर्न्स पर अपनी समस्याओं बताई । व्यापारियों ने gst अधिकारीयो के साथ सेमिनार कराने का निवेदन किया । अभियान से व्यापारियों में उत्साह व ग्राहकों में खरीदारी की उमंग है।
अभियान में अजय भसीन के साथ मनोहर कृष्णानी, राजेश शर्मा, विकास पांचाल, सुनील मिश्रा, निरंकार सिंह उपस्थित थे ।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।