रायपुर। छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ के शराब घोटाले में आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यायिक रिमांड खत्म होने पर विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया।
ईडी ने कोर्ट में चैतन्य को 5 दिन की कस्टडी रिमांड पर देने का आवेदन दाखिल किया है। ईडी का कहना है कि पूछताछ के दौरान नए साक्ष्य और तथ्य सामने आए हैं, जिन पर आगे की जांच और पूछताछ जरूरी है। हालांकि, सोमवार को कोर्ट में कन्डोलेंस (शोक प्रस्ताव) होने के कारण सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इस बीच कोर्ट ने चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 14 दिन के लिए और बढ़ा दी है। ईडी की याचिका पर अगली सुनवाई में फैसला लिया जाएगा।