रायपुर। बारिश की वजह से बरसाती नाले उफान पर हैं।बावजूद इसके लोग जोखिम उठाकर इसे पारकर रहे हैं। ऐसे ही एक नाले को पार करने के प्रयास में कार बह गई। कार में सवार पति-पत्नी व उनके दो बच्चों की मौत हो गई।मृतक चंद्रशेखर यादव शहडोल जिले के सोहागपुर कालरी में इंजीनियर व पत्नी प्रीति यादव जिला अस्पताल अनूपपुर में स्टाफ नर्स था।
यह दर्दनाक घटना मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार रात करीब 10 बजे हुई।बताया जाता है कि अनूपपुर में निवासी चंद्रशेखर यादव 40 वर्ष, प्रीति यादव 38 वर्ष, रियांश यादव 08 वर्ष व शिवी यादव 02 वर्ष कार से शहडोल गए थे।लौटने के दौरान वे अमरकंटक चले गए। सैर सपाटा करते हुए वहां से लौट रहे थे।इस दोरान सजहा वेयरहाउस के पास सड़क पर पानी का तेज बहाव था। पहाड़ों का पानी सड़क से गुजर रहा था। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने सजहा वेयरहाउस के पास चंद्रशेखर यादव को आगे जाने से रोका था लेकिन वह नहीं माना और कार लेकर आगे आ गया। पुलिस ने बताया कि नाले में पानी का बहाव काफी तेज था, इस दौरान ही कार बंद हो गई और बहकर नाले में जा गिरी।जानकारी लगने पर रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाया।महिला प्रीति का शव बकान नदी में मिला।वहीं चंद्रशेखर यादव व दोनों बच्चों का शव एक दिन बाद नदी के तट पर मिला।
बरसाती नाले में बही कार इंजीनियर, पत्नी व दो बच्चों की मौत
