सेंट थॉमस कॉलेज के साथ एमओयू अगले 5 वर्ष के लिए विस्तारित
भिलाई। सामाजिक संस्थान गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन ने युवाओं में सामाजिक और भावनात्मक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहयोग के लिए सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा के साथ अपने समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अगले 5 साल के लिए विस्तारित किया है।
जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई और सेंट थॉमस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शाइनी मेंडोंसा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। फाउंडेशन की ओर से पिल्लई ने बताया कि यह एमओयू सामाजिक और भावनात्मक विकास कार्यक्रम (एसईडीपी) के अंतर्गत विस्तारित किया गया है। इसका मुख्य लक्ष्य दोनों संगठन के बीच सहयोगात्मक साझेदारी को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से जीई फाउंडेशन कॉलेज के स्टूडेंट व स्टाफ में सक्रिय रूप से सीखने की प्रक्रिया को गति देने का कार्य करेगा, जिससे युवा एक सामुदायिक वातावरण में विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ शैक्षणिक रूप से अपना बहुमुखी विकास कर सके।

पिल्लई ने बताया कि सेंट थॉमस कॉलेज के साथ 5 वर्ष पूर्व यह एमओयू पहली बार किया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। इनमें कॉलेज के युवा जीई फाउंडेशन की सुपोषण, नि:शक्तजनों और मानसिक दिव्यांगजनों से जुड़ी साल भर निरंतर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी दे रहे हैं। इससे युवाओं को सामुदायिक परिवेश में सेवाकार्य के माध्यम से खुद का शैक्षणिक और सामाजिक विकास करने का अवसर मिल रहा है। इसके उत्साहजनक परिणाम को देखते हुए दोनों संस्थानों ने इस एमओयू को अगले 5 वर्ष के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया था। इसके अनुरूप एमओयू पर हस्तारक्षर किए गए हैं। इस अवसर पर जीई फाउंडेशन की ओर से महासचिव के. वी. विनोद और सदस्य प्रकाश देशमुख तथा सेंट थॉमस कॉलेज की ओर से वनस्पति शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. ज्योति बख्शी उपस्थित थे।