बंपर नौकरी: रेलवे में छह हजार से अधिक पदो पर होगी भर्ती

Editor
By Editor 1 Min Read


भिलाई: भारतीय रेल में टेक्नीशियन पदों पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने बंपर भर्ती निकाली है। इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। कुल 6,238 रिक्त पदों पर यह भर्ती की जाएगी। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह अवसर है।
आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई तक आनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इसमें पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन और वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से दी गई है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
रेलवे के अनुसार
पदों की संख्या और आवेदन शुल्क
कुल 6,238 पद रिक्त हैं।
टेक्निशियन ग्रेड-1 सिग्नल के लिए 183 पद हैं।
टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 6,055 पद खाली हैं।

Share This Article