रिटायर कर्मी बोले-जब भी जरूरत पड़ी सेक्टर-4 सोसाइटी ने दिया सहारा
भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 में समारोह का आयोजन कर माह अक्टूबर 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इन वरिष्ठ कर्मियों के स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।
देवांगन ने सभी वरिष्ठ कर्मियों को जीवन के नए पड़ाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज कर्मियों के बीच सोसाइटी ने जो स्तर बनाया है, वह सब आप लोगों के योगदान से ही संभव हुआ है। इसलिए कभी भी खुद को इस सोसाइटी से अलग न समझें। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए सोसाइटी से अपने लगाव को लेकर उद्गार व्यक्त किए।

वायर रॉड मिल से रिटायर भागीरथी सिन्हा ने कहा कि सोसायटी की सदस्य संख्या कम नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ऐसा पारदर्शी कामकाज और कहीं नहीं होता है। मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स-1) से रिटायर शरद चंद ताम्रकार ने कहा कि पूरे सेवाकाल के दौरान जब भी जरूरत पड़ी सेक्टर-4 सोसाइटी ने बड़ा सहारा दिया। यहां तक कि खुद का मकान और प्लाट लेने में सोसायटी ने विशेष योगदान दिया।

रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से रिटायर रामकृष्ण साहू ने इस दौरान अपनी छत्तीसगढ़ी कविता के माध्यम से किसानों के मर्म हृदय को छुआ। उन्हें कविता पर खूब दाद मिली। और हैंडलिंग प्लांट से रिटायर हरभजन सिंह ने कहा कि यहां कभी कोई भुगतान रुका नहीं। समय पर यहां सारे कार्य निष्पादित होते हैं, इसलिए उन्हें इंश्योरेंस का भुगतान भी समय पर हुआ। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से रिटायर शमीम अख्तर ने कहा- सोसायटी के स्टाफ और पदाधिकारियों का रवैया हमेशा सहयोगात्मक रहा और यही परंपरा आगे भी बनाए रखें।
इसी तरह स्टील मेल्टिंग शॉप 2 से शैलेश गजभिए, स्टील मेल्टिंग शॉप 3 से विनोद नायर, प्लेट मिल से सुखित राम लहरे, नूर मोहम्मद, नील कुमार चंद्रहास, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से अप्पा राव, दीपचंद साव, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर वानवे, पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से सतीश, मेडिकल से पी शाहिना सुरेश, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से शांतनु राम साहू और वायर रॉड मिल से संजय कुमार मिश्रा ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। सभी रिटायर कर्मियों ने सोसायटी की कार्य प्रणाली को सराहा।
