भिलाई, प्रधानमंत्री मुख्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणी के मामले में पूर्व साडा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति नगर निवासी बृजमोहन सिंह को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने वैशाली नगर थाने में मंगलवार की रात मामला दर्ज किया था। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बृजमोहन सिंह को मंगलवार की रात में ही पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा थाने में बुलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है।
कांग्रेस नेता बृजमोहन अग्रवाल विगत चार दशक से कांग्रेस के लिए सक्रिय राजनीति करते आ रहे हैं। पूर्व साडा उपाध्यक्ष के पश्चात वैशाली नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं। थाने में बृजमोहन सिंह से पूछताछ की गई। वहीं भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वैशाली नगर थाना में देर रात तक डटे थे।