दुर्ग भिलाई के बाउंसर गीदम में अपहरण के आरोप में पकड़ाए

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। बस्तर और प्रदेश के जिलों में वसूली के लिए किराए पर दिए जा रहे है प्राइवेट बाउंसर।
बस्तर के दंतेवाड़ा निवासी आरोपी नजीम खान ने रायपुर, दुर्ग भिलाई से 15 बाउंसर बुलवाकर दो ग्रामीणों का करवाया अपहरण।
गीदम निवासी ग्रामीण हेमंत नेताम और उसके साथियों का दो स्कॉर्पियो से अपहरण कर ले जाते हुए घेराबंदी कर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबोचा।
रायपुर राजातालाब निवासी बाउंसर सलमान खान और आसिफ खान समेत दुर्ग भिलाई के शरद कुमार ओझा,ललित कुमार सारथी,यशवंत ठाकुर, रामकुमार थानेकर, श्याम झा गिरफ्तार किए गए। 6 बाउंसर फरार बताए जाते हैं।
दो स्कॉर्पियो वाहन पुलिस ने बरामद किया।
गीदम थाना में अपहरण समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

Share This Article