विधायक को सौंपा ज्ञापन, लगाया कमीशन खोरी का आरोप
भिलाई। भिलाई चरोदा नगर निगम आयुक्त के खिलाफ भाजपा के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा पार्षदों ने नगर की समस्याओं के निराकरण में उदासीनता का आरोप लगाते हुए आयुक्त डीएस राजपूत को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है।
पार्षदों ने अहिवारा विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आयुक्त डीएस राजपूत द्वारा किसी भी पार्षद के आवेदन पर विचार नहीं किया जाता और ना ही नगर की किसी समस्या का समाधान किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा बुनियादी सुविधाओं को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। यहां तक कि पार्षदों के फोन कॉल भी आयुक्त द्वारा नहीं उठाए जाते। पार्षदों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कमीशन के कोई भी कार्य नहीं किया जाता। यदि कमीशन नहीं दिया जाए, तो कार्य को लंबित कर दिया जाता है। साथ ही निगम कार्यालय में उनकी उपस्थिति भी नियमित नहीं रहती।

पार्षदों ने आयुक्त को तत्काल हटाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा, चंद्र प्रकाश पांडे, अभिषेक वर्मा, प्रेमलता चंद्राकर, अपर्णा दास, ललित दुर्गा, तुलसीराम ध्रुव, संजय यादव, डे साहब वर्मा, कुसुम विपिन चंद्राकर, डी शोभा रानी, नंदिनी जांगड़े, गुरुचरण सिंह एवं मनीष वर्मा शामिल हैं।