“BOSS” लिखे बाइक सवारों ने लूटे 15 लाख

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को बोरवेल कारोबारी से 15 लाख की लूट हो गई।

घटना पंडरी थाना क्षेत्र में दोपहर में हुई। कारोबारी चिराग जैन अपने पैसे लेकर जा रहे थे। इस दौरान कांपा रेलवे फाटक के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने चिराग को रोक लिया। आरोपियों ने चिराग के पास रखे 15 लूट लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी जिस बाइक पर थे उसमें नंबर नहीं था। प्लेट पर केवल अंग्रेजी शब्द “BOSS” बाॅस लिखा हुआ था। आरोपी वहां से वारदात के बाद भाग निकले। चिराग ने मौके से ही पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पंडरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम कुछ ही देर मे घटनास्थल पहुंच गई। बताया जाता है कि संदिग्धों की तलाश में आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी की जा रही है। आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

Share This Article