भिलाई। भिलाई तीन में नगर पालिका निगम के द्वारा शांति नगर स्थित बम्हनीन तालाब के सौंदर्यकरण का काम कराया जा रहा है। इस काम में ऊपर से लेकर नीचे तक जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बारिश शुरू होते ही इस भ्रष्टाचार की पोल खोलने लगी है। करीब 20 दिन पहले 100 फिट दीवार गिर गई थी और रविवार की रात इससे तीन गुना लंबी दीवार गिर गई। इस घटना से पूरे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर और इंजीनियर की मॉनिटरिंग पर सवाल उठ गए हैं। सबसे खास बात यह है कि निगम के आयुक्त पिछली बार दीवार गिरने के बावजूद तालाब में झांकने तक नहीं आए। वही जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी केवल बयान तक सिमट कर रह गए। स्थानीय पार्षद ने इस मामले की शिकायत सांसद और विधायक से भी की और यह मुद्दा टीएल की बैठक में भी उठा। बावजूद अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई और यह घटना हो गई। खास बात यह है की दीवार रात में गिरी, दिन में अगर यह होता तो बड़ा हादसा हो जाता।
दो घंटे बाद ही दूसरी तरफ बंधवा तालाब का एक हिस्सा ढह गया