भिलाई। भिलाई तीन थाना क्षेत्र के विश्व बैंक कॉलोनी से गौरव पथ जाने वाले मार्ग पर गुरुवार की रात 22 चक्का ट्रक ट्रेलर में आग लग गई । आग़ ट्रेलर के केबिन में लगी और देखते ही देखते पूरा केबिन खाक हो गया। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ट्रक ट्रेलर में फ्लाई ऐश भरा हुआ है। बताया जाता है कि हथखोज से ट्रक ट्रेलर को सिलतरा जाना था। ट्रक का ड्राइवर विश्व बैंक कॉलोनी में घासीदास नगर निवासी बताया जाता है। ड्राइवर वहां पर गाड़ी खड़ा कर घर जाने की तैयारी में था इस दौरान ही ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। आग लगने से वहां पर अफरा तफरी फैल गई। क्योंकि उस रोड पर कई दुकानें भी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड का अमला भी पहुंच गया था। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
