भिलाई, रायपुर, महादेव घाट इलाके में बदमाशों ने वालीबॉल खिलाड़ी युवतियों पर हमला किया, जिसमें एक युवती की उंगली काट दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब युवतियां बर्थडे पार्टी से लौट रही थीं। आरोपियों ने पहले छेड़छाड़ की और जब युवतियों ने विरोध किया, तो उनकी बेरहमी से पिटाई की गई।

पीड़ित युवतियां बिलासपुर और कोरबा जिले की रहने वाली हैं और रायपुर में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थीं। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महादेव घाट क्षेत्र में इससे पहले भी अपराध की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ महीने पहले इसी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था¹।