छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक और पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Editor
By Editor 3 Min Read

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरूवार को कोरबा में रिश्वत लेते शिक्षक को एवं जिला जांजगीर में पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने बताया कि प्रार्थी रामायण पटेल, निवासी नया काशी नगर, कोरबा द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि प्राथमिक शाला कोसलडी जिला कोरबा में वह प्रधान पाठक एवं उनकी पत्नी गरिमा चौहान भी शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
उनकी मुलाकात माध्यमिक शाला बेलतला जिला कोरबा में शिक्षक के रूप में पदस्थ विनोद कुमार सांडे जो कि वर्तमान में बेसिक फेडरेशन कोरबा के जिला अध्यक्ष भी हैं, से होती रहती थी।
आरोपी विनोद कुमार सांडे द्वारा कहा गया कि तुम्हारी पत्नी गरिमा चौहान का बहुत दूर के स्कूल में स्थानांतरण हो रहा है। डीईओ कोरबा एवं बीईओ कटघोरा से उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। यदि स्थानांतरण आदेश को निरस्त करना है तो बीईओ कार्यालय अम्बिकापुर में स्थानांतरण रोकने दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत आरोपी विनोद कुमार सांडे, शिक्षक को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

वहीं दूसरे मामले में जांजगीर में पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बताया कि प्रार्थीसत्येन्द्र कुमार राठौर, निवासी पुराना चंदनिया पारा, जांजगीर द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि ग्राम पुटपुरा में उनके एवं परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन है। उक्त जमीन में उनके दो बुआओं ने हक त्याग के माध्यम से अपना हक त्याग कर दिया है, जिस पर उक्त जमीन में उनके दोनों बुआओं का नाम क्रमांक-1, पीटा ऋण पुस्तिका से नाम हटाने के लिए आवेदन किया गया था।
एक माह व्यतीत होने के उपरांत भी पुटपुरा के पटवारी बालमुकुंद राठौर द्वारा ऋण पुस्तिका से नाम नहीं हटाया गया तथा उक्त कार्य के एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।शिकायत पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

Share This Article