अभनपुर के पास बड़ा हादसा तीन की मौत

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। मंगलवार की अभनपुर के पास बड़ा हादसा हो गया। इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
सुबह रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 ई 4060 जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। अभनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केंद्री के पास बस और सामने से आ रहे हैं हाईवे में सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें मौके पर बस में सवार दो पुरुष तथा एक महिला यात्री की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतकों में अजहर अली सरगीपाल कोंडागांव, बलराम पटेल कुम्हारपारा जगदलपुर,
बरखा ठाकुर ग्राम गुरूडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद हैं

वहीं घायलों में धनीराम सेठिया पिता सुख दास सेठिया उम्र 30 साल पता अनार थाना लोहारी गुड़ा जगदलपुर ,
गणेश्वर प्रसाद बर्मन पिता शंकर बर्मन उम्र 49 साल पता कोरबा,
तीजन यादव पिता सोन सिंह यादव उम्र 23 साल पता अशालनार थाना कोंडागांव जिला कोंडागांव,
भूषण निषाद पिता मोहन निषाद उम्र 21 साल पता भवानीपुर थाना गीतपूरी बलोदा बाजार, सुमन देवी पति स्वर्गीय अरुण कुमार शर्मा उम्र 60 वर्ष पता जमालपुर जिला मुंगेर बिहार हाल पता जगदलपुर, संध्या कुमार पति गौतम कुमार उम्र 30 साल पता हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला जगदलपुर हैं।
घटना सुबह 4:00 बजे के करीब हुई बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के सामने के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

वीडियो
Share This Article