भिलाई : नेहरू नगर ओवरब्रिज के नीचे नाले में युवक का शव मिला, जांच जारी

Editor
By Editor 1 Min Read

मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तत्काल भिलाई नगर पुलिस को सूचना दी

भिलाई। सेक्टर-7 स्थित नेहरू नगर ओवरब्रिज के नीचे नाले में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तत्काल भिलाई नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिला पुलिस की प्रवक्ता  पद्मश्री तंवर ने बताया कि मृतक की पहचान सुरोजित राय, पिता स्वपन राय, निवासी केएमडीए शीतला मंदिर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक भिलाई कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत दुर्घटनावश हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

Share This Article