भिलाई के कलाकारों की जबलपुर में भव्य सांगीतिक प्रस्तुति

Editor
By Editor 3 Min Read

“सुर संगीत संगम” के कलाकारों को मिला जबलपुर में प्रस्तुति का आमंत्रण

भिलाई, इस्पात नगरी भिलाई की सुप्रसिद्ध सांगीतिक संस्था सुर संगीत संगम के कलाकार आगामी 24 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जबलपुर में आयोजित एक भव्य सांगीतिक संध्या में भाग लेने जा रहे हैं। यह आयोजन जबलपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में किया जाएगा, जहाँ भिलाई व जबलपुर के कलाकारों की संयुक्त प्रस्तुति देखने को मिलेगी।

भिलाई से आठ कलाकार होंगे शामिल

संस्था के डायरेक्टर महेश कुमार विनोदिया ने जानकारी दी कि भिलाई से कुल आठ कलाकार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इन कलाकारों ने पिछले डेढ़ महीने से निरंतर अभ्यास कर अपने कार्यक्रम की तैयारियां की हैं और अब यह टीम भिलाई और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने हेतु पूरी तरह तैयार है।
भिलाई से भाग लेने वाले कलाकारों में शामिल हैं:

  • सुनील परदेशी
  • शांताराम वानखेड़े
  • प्रकाश चंद्र बेहरा
  • शिप्रा मंडल
  • गीता सोनी
  • लीना दास
  • मीनल गोखले
  • महेश कुमार विनोदिया

जबलपुर के प्रमुख कलाकार भी होंगे मंच पर

इस आयोजन में जबलपुर के कई जाने-माने संगीतकार और गायक भी प्रस्तुति देंगे।
जबलपुर से भाग लेने वाले कलाकारों के नाम हैं:

  • अमरजीत सिंह मल्होत्रा
  • राजेश दुबे
  • मोहन ताम्रकार
  • प्रमोद कुमार सुक्रित
  • जे. पी. एस. चौहान
  • के. पी. एस. चौहान
  • अजय बैनर्जी
  • महेश कुमार
  • मौसमी बैनर्जी
  • पूर्वी मुखर्जी
  • परीक्षा सिंह राजपूत

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महानिदेशक, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन, लीलाधर मंडलोई  उपस्थित रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में जबलपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

संयोजन एवं संचालन

अमरजीत सिंह मल्होत्रा

कार्यक्रम का संयोजन जबलपुर के वरिष्ठ संगीतकार अमरजीत सिंह मल्होत्रा द्वारा किया जा रहा है, जबकि संचालन की जिम्मेदारी जबलपुर के प्रसिद्ध उद्घोषक राजेश दुबे  निभाएंगे।

संगीत के माध्यम से दो शहरों का सांस्कृतिक संगम

यह पहला अवसर होगा जब भिलाई के कलाकारों को जबलपुर जैसे सांस्कृतिक नगर में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन के माध्यम से दोनों नगरों के कलाकारों को एक मंच पर आकर एक-दूसरे की कला से सीखने और सहयोग करने का अवसर मिलेगा।

प्रस्तुतिकरण “सुर संगीत संगम” के बैनर तले

डायरेक्टर महेश कुमार विनोदिया

इस पूरे कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण “सुर संगीत संगम म्यूजिकल ग्रुप” द्वारा किया जाएगा, जिसके निर्देशक महेश कुमार विनोदिया हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा

Share This Article