भिलाई-3 में सर्वाधिक बारिश, शहर के कई क्षेत्रों में भरा पानी

Editor
By Editor 2 Min Read

दुर्ग में अब तक 806 मिमी औसत बारिश दर्ज, पाटन में सर्वाधिक वर्षा

दुर्ग, जिले में मंगलवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। निचले क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं कई दुकानों और घरों में भी पानी घुसने की खबरें सामने आई हैं। बारिश का यह दौर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही है, जो आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है।

24 सितम्बर को भिलाई-3 में सबसे अधिक 14.0 मिमी, अहिवारा में 12.7 मिमी, पाटन में 5.3 मिमी, धमधा में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 1 जून 2025 से 24 सितम्बर 2025 तक जिले में औसतन 806.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा पाटन तहसील में 1152.5 मिमी दर्ज की गई, जबकि धमधा तहसील में सबसे कम 604.2 मिमी वर्षा हुई है।

वहीं दुर्ग और बोरी तहसील में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, यानी वहां बारिश नहीं हुई। प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाने और नालियों की सफाई के निर्देश दिए हैं, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।

वीडियो

अन्य तहसीलों में वर्षा का ब्यौरा इस प्रकार है

दुर्ग तहसील-821.5 मिमी

अहिवारा -774.6 मिमी

भिलाई-3 – 765.4 मिमी

बोरी- 717.6 मिमी

Share This Article