आधी रात घेरा भिलाई-3 थाना, चरोदा बस्ती में अवैध वसूली को लेकर मारपीट से भड़के थे लोग

Editor
By Editor 2 Min Read

वाहनों में आगजनी, तनावपूर्ण माहौल

भिलाई, भिलाई-तीन थाना क्षेत्र की चरोदा बस्ती में बुधवार देर रात कुछ निगरानी बदमाशों द्वारा अवैध वसूली की धमकी देने के बाद मारपीट की घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। आरोप है कि इन बदमाशों ने एक युवक और उसके साथियों पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि पुलिस द्वारा समय पर सख्त कार्रवाई न होने से स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए।

घटना के अनुसार चरोदा निवासी हेमराज साहू अपने साथियों के साथ नारायण भवन के पास बातचीत कर रहा था, तभी निगरानी बदमाश भवानी शंकर तिवारी ने साथी राजेन्द्र जोगी से “कमाई में हिस्सा” मांगा। जब उन्होंने विरोध किया, तो भवानी शंकर और उसके साथियों ने हेमराज पर हमला कर दिया। डंडे और लात-घूंसों से हुई इस मारपीट में हेमराज सहित कई युवकों को चोटें आईं।

घटना की जानकारी फैलते ही बस्ती के लोग जमा हो गए और पुलिस पर बदमाशों को शह देने का आरोप लगाते हुए थाना घेराव करने पहुंचे। स्थिति बिगड़ते देख बदमाश खुद को बचाने थाने पहुंच गए। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव किया और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करते हुए समझाइश दी और आरोपितों के खिलाफ प्राणघातक हमले की धारा सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर चारों को गिरफ़्तार कर लिया। गुरुवार सुबह आरोपियों का थाना क्षेत्र में जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान भी थाना में लोगों की भीड़ जमा थी।

वाहनों में आगजनी, तनावपूर्ण माहौल
रात करीब 10 बजे से डेढ बजे तक क्षेत्र में तनाव बना रहा। इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने दो दोपहिया वाहनों में आग लगा दी, जिनमें से एक वाहन एक आरोपित के परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया।

Share This Article