भारती राम सूर्यवंशी की पहल, स्कूल का होगा कायाकल्प

Editor
By Editor 0 Min Read

देवबलोदा स्थित मिडिल स्कूल में 5 लाख रूपये की राशि से भवन संधारण (मरम्मत) कार्य एवं स्कूल ग्राउंड में चेकर पत्थर लगाने हेतु कार्य का भूमिपूजन नारियल फोड़ करके किया गया। जिसमें वार्ड पार्षद भारती राम सूर्यवंशी, राम सूर्यवंशी ( प्रदेशाचिव असंगठित ठेका मजदूर कांग्रेस ), शिवकुमारी यादव पार्षद वार्ड 32, विशाल चंद्राकर, स्कूल शिक्षक व गांव के नागरिकगण उपस्थित थे ।

Share This Article