भिलाई: बेमेतरा पुलिस के सिपाही विवेक पोद्दार पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामले में छावनी पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ रेप और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार बताया जा रहा है।
छावनी पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विवेक ने साल 2021 से 2022 के बीच उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी वार्ड 31 सुंदर नगर कैंप-1, चर्च के पास भिलाई में रहता है । पीड़िता के अनुसार, पहली बार 2021 में विवेक उसके घर आया और मां व भाई के बारे में पूछताछ की। जब उसे बताया गया कि घर पर कोई नहीं है, तो वह जबरन घर में घुस आया और विरोध करने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पीड़िता डर गई और चुप रह गई, जिससे आरोपित का हौसला बढ़ गया। लगातार उत्पीड़न और परिवार से सहयोग न मिलने पर पीड़िता ने मोहल्ले के ही एक युवक से शादी कर ली थी। बाद में विवेक के कहने पर पीड़िता की मां ने छावनी थाने में उसके पति और एक अन्य युवक पर अपहरण और रेप का झूठा मामला दर्ज करा दिया था।
बेमेतरा के सिपाही पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप
