भिलाई 3, बारिश शुरू नहीं हुई है और आफत इंतजार करने लगे हैं। भिलाई तीन से पाटन जाने वाले मार्ग पर स्थित सिरसा अंडर ब्रिज मैं परेशान होने अब फिर से तैयार हो जाए।
करीब 6 माह पहले इसकी रिपेयरिंग की गई थी। 25 दिनों तक इस अंडरब्रिज को आने जाने वाले लोगों के लिए बंद रखा गया था। रेलवे ने दावा किया था कि मरम्मत कार्य बेहतर से बेहतर होगा। परंतु शुरुआती बारिश में ही इसकी पोल खुल गई। अंडरब्रिज में पानी की निकासी के लिए बनाया गया ड्रेनेज ध्वस्त होने लगा है इतना ही नहीं उसकी जगह पर गड्ढे होने लगे हैं जिसमें पानी लगातार भर रहा है। अगर यही हाल रहा तो बारिश शुरू होने पर स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

सबसे बड़ी चिंता की बात
इस रोड का उपयोग करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि अब इसका मरम्मत कार्य कौन करेगा। बीते नवंबर दिसंबर माह में ही रेलवे ने स्पष्ट कर दिया था कि इस अंडर ब्रिज के निर्माण के बाद मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय की होगी। परंतु तब स्थानीय निकाय के जिम्मेदार अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया था कि पहले निर्माण करिए उसके बाद हम देखेंगे। इस सूरत में अब रेलवे द्वारा मरम्मत को लेकर हाथ खड़े कर दिया जाना तय है। ऐसे में परेशानी आम लोगों को ही होगी।
