रायपुर। आबकारी सरकारी दुकान में आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने दबिश दी।
लालपुर कंपोजिट शराब भट्टी में दबिश के दौरान 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद की गई।
इसके अलावा
26 पेटी गोवा ब्रांड में होलोग्राम नहीं मिलने पर आबकारी अधिनियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
चिप रेट ब्रांड की शराब में पानी मिलकर बेचते हुए उड़नदस्ते की टीम ने पकड़ा। फिलहाल जांच जारी है।
शराब भट्टी का सुपरवाइजर शेखर बंजारे समेत तीन सेल्समेन फरार, तीन सेल्समैन को टीम ने लिया हिरासत में।
निजी प्लेसमेंट एजेंसी के युवक बेच रहे थे सरकारी दुकान से मिलावटी शराब।