दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

Editor
By Editor 1 Min Read

बिना पासपोर्ट-वीजा के भारत में घुसा, मुंबई पुलिस की कस्टडी से हुआ था फरार

भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुंबई पुलिस की हिरासत से भागा था। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सूचना के आधार पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे ट्रेन के एस-1 कोच में संदिग्ध युवक अजमीर शेख (बांग्लादेश निवासी) को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में अजमीर ने बताया कि वह करीब 11 महीने पहले अवैध रूप से भोमरा बार्डर पार कर भारत में दाखिल हुआ। सिलिगुड़ी और हावड़ा होते हुए मुंबई पहुंचा और बांस का काम करने लगा। काम के दौरान उसके साथी ने पुलिस को सूचना दी, जिससे उसकी गिरफ्तारी हुई। अजमीर आठ महीने जेल में रहा और तीन दिन पहले कस्टडी से फरार हो गया था। जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के पास न पासपोर्ट था, न वीजा और न कोई वैध दस्तावेज। आरोपी को औपचारिकताएं पूरी कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Share This Article