गोवंश का कान काटने पर थाने पहुंचे बजरंगी

Editor
By Editor 1 Min Read

कुम्हारी जजगीरी में स्थित लक्ष्मी डेरी की गाय किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाय की दोनों कान को काट दिया लक्ष्मी डेरी के प्रबंधक के द्वारा बजरंग दल को सूचना देने के बाद आज बजरंग दल ने कुम्हारी थाना में ज्ञापन दिया और अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने और उसके ऊपर उचित धरा लगाते हुए कार्रवाई करें जिसमें हमारे जिला सह संयोजक पुष्पराज सिंह,जिला गौ रक्षा प्रमुख अरुण शर्मा दीपेश , सूर्यांशु, युवराज , हितेश सोनी ,भूपेंद्र मानिकपुरी , खिलावन ठाकुर ,भोजराज , जय देवांगन व अन्य सभी बजरंगी भाई उपस्थित हुए
जय जय श्री राम

Share This Article