प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना में नेत्रदान पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई : छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक राष्ट्रीय नेत्र नेत्रदान पखवाड़ा आयोजन किया जा रहा है

इसी तारतम्य में अंधत्व नोडल अधिकारी दुर्ग डॉ. संगीता भाटिया एवं खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ. भुवनेश्वर कठौतिया के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना में नेत्रदान पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर नेत्र सहायक अधिकारी योग्या बंडी ने उपस्थित नागरिकों को आंखों के देखभाल के संबंध में आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा दिया साथ ही नेत्रदान के महत्व पर भी जानकारी देते हुए कहा कि नेत्रदान ऐसा पुण्य कार्य है जिसमें किसी अंधे व्यक्ति की जिंदगी में उजाला लाया जा सकता है उन्होंने कहा कि नेत्रदान के लिए ना तो उम्र की कोई सीमा है और न ही जाति धर्म का बंधन यहां तक की चश्मा पहनने वाले एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर चुके लोग भी नेत्रदान कर सकते हैं उन्होंने अपील की की प्रत्येक व्यक्ति को नेत्रदान करना चाहिए तथा परिवार के व्यक्तियों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाना चाहिए इसके लिए समाज में अधिक से अधिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है।इस दौरान मरीजो की आंखों की जांच किया गया एवं उचित जांच एवं सलाह दिया गया ।

इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ आर एस सत्यार्थी एवं पीएचसी पुरैना के स्टॉफ मौजूद रहे।

Share This Article