डॉ. मनोज दानी के नेतृत्व में हुआ आयोजन, मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपायों पर दी गई जानकारी
भिलाई, विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भिलाई-3 में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के नेतृत्व में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मच्छरों से फैलने वाले रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, चिकनगुनिया आदि के प्रति लोगों को जागरूक करना और इनके रोकथाम के उपायों की जानकारी देना था।
बीईईटीओ सैय्यद असलम ने किया मार्गदर्शन
ब्लॉक एंटी एपीडेमिक टीम ऑफिसर (बीईईटीओ) सैय्यद असलम ने बताया कि मच्छरों के काटने से कई घातक रोग फैलते हैं, जो समय रहते इलाज न मिलने पर जानलेवा भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व मच्छर दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव व रोकथाम के उपायों से अवगत कराना है।
रोकथाम के लिए दिए गए सुझाव:
बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाना चाहिए:
घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें।
पानी की टंकियों को ढक्कन से बंद रखें।
कूलर, गमलों, पुराने टायर, और खुले बर्तनों में पानी जमा न होने दें।
पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनें जिससे शरीर को मच्छरों से ढका जा सके।
घर के आसपास की नालियों में जला हुआ तेल डालें, जिससे मच्छर अंडे देने से पहले ही नष्ट हो जाएं।
मच्छरदानी व मच्छर निरोधक क्रीम का प्रयोग करें।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु पंपलेट और जानकारी सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र की ओर से स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें लोगों को अपने घर व आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. मनोज दानी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए सतर्क रहें।