बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाई जागरूकता मुहिम

Editor
By Editor 2 Min Read

संगोष्ठी का हुआ आयोजन, छात्राओं के लिए
माहवारी स्वच्छता अभियान भी जारी

भिलाई। विश्व बालिका दिवस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-तीन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन के डॉ. शिखर अग्रवाल व बीईटीओ सैयद असलम ने बताया कि बालिकाओं के अधिकार और उनकी स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और सामाजिक न्याय, शिक्षा पर स्वास्थ्य विभाग ने संगोष्ठी का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि हर साल 11 अक्टूबर को विश्व बालिका दिवस मनाया जाता है।


आयोजन की इस श्रृंखला में इस दौरान बालिकाओं के अधिकार को उन तक पहुंचा कर समाज के प्रत्येक नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमारी बालिकाएं स्वस्थ रहें। सैयद असलम ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की ओर से खून की कमी (एनीमिया) से बचाव करने साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड टेबलेट भोजन पश्चात स्कूलों में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दी जाती है।


वहीं स्वच्छता के संबंध में स्कूली व कॉलेज के छात्राओं के लिए माहवारी स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। सेनेटरी नैपकिन के उपयोग का विस्तार से उपयोग निष्पादन एएनएम और स्वास्थ्य संयोजिका के माध्यम से दिया जा रहा है।
बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षा में गुड टच और बैड टच के संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे बालिकाएं हर स्तर पर सशक्त और मजबूत बनकर विकसित भारत के हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करें। कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही  आर विश्वास,  पी स्वामी,  हर्षा मानिकपुरी, नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी  जसविंदर कौर विरदी,  हेमलता निर्मलकर और  उषा वर्मा उपस्थित थे।

Share This Article