पुलिस पहुंची, सात दिन में समाधान निकालने की मोहलत
भिलाई। भिलाई -3 में मुक्ता सिनेमा के पीछे शांतिनगर में घनी आबादी वाले क्षेत्र में मोबाइल टावर निर्माण के दोबारा प्रयास पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। मोहल्लेवासियों ने निर्माण कार्य का जोरदार विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस की मध्यस्थता के बाद सात दिनों का समय तय किया गया है, ताकि जनप्रतिनिधियों, कंपनी और प्रशासन के बीच समाधान निकाला जा सके।

जानकारी के अनुसार, मोबाइल नेटवर्क कंपनी द्वारा पहले भी यहां टावर निर्माण का प्रयास किया गया था, जिसे मोहल्लेवालों ने रेडिएशन और स्वास्थ्य खतरे की आशंका जताते हुए रोक दिया था। सोमवार को जब कंपनी दोबारा मशीनरी और मजदूर लेकर टावर खड़ा करने पहुंची तो लोगों ने एक बार फिर विरोध जताया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि टावर से निकलने वाला रेडिएशन बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि वे अपने क्षेत्र में टावर नहीं लगने देंगे और कंपनी को किसी अन्य वैकल्पिक स्थान पर टावर लगाने की सलाह दी।
पुलिस अधिकारियों ने कंपनी को समझाते हुए कहा कि यह जनसमस्या से जुड़ा मामला है, इसलिए उन्हें दोबारा कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर जनस्वीकृति प्राप्त करनी होगी। साथ ही सात दिन में कोई समाधान निकालने को कहा गया है, अन्यथा जनविरोध को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

इस विरोध में बसंत राव गाणोरकर, आर.पी. यादव, दिलीप ठाकरे, एस.एस. नकुल, एस.पी. मिश्रा, डी. कोले, दिनेश गिरी गोस्वामी, अनिल कुमार साहू, तामेश्वर प्रसाद साहू, रंजीत निर्मलकर, भावेश ठाकरे, डोमेन्द्र यादव, विनोद गोस्वामी, धनादास मानिकपुरी, सनेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आशिक कुमार निर्मलकर, ओशिक कुमार, प्रतिभा निर्मलकर, विभा निर्मलकर, गीतांजली वर्मा, सोम वर्मा, गीता वर्मा, लेश्वरी वर्मा, सोनाली वैष्णव, पुष्पा सिंह, सोना सिंह, आयुष सिंह, पियुष सिंह, भारती सोनी समेत समस्त मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।