वाहन चलाते समय आया अटैक, यातायात पुलिस ने बचाई जान

Editor
By Editor 3 Min Read

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वाहन चलाते अचानक अटैक आकर गिरे व्यक्ति को सीपीआर देकर समय पर अस्पताल पहुंचाने सें बची जान। हाइवे पेट्रोलिंग के पहुंचने तक उक्त व्यक्ति को उप निरीक्षक द्वारा सीपीआर दिया गया जिससे बची जान।
यातायात पुलिस के हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले को हटाने का कार्य किया जा रहा है।* यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु *ऑपरेशन सुरक्षा* अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा घायल व्यक्ति को समय पर हास्पिटल पहुचाने से जान बचाने का कार्य किया गया जिसमें दिनांक 15 जून की सायं को न्यू खुर्सीपार निवासी राज दुर्ग से अपने निवास की ओर जा रहे थे तभी खुर्सीपार चौक से पहले उनको अचानक अटैक आने पर सिने मे दर्द होने से सडक पर ही गिर गये जिसकी सूचना किसी राहगीर द्वारा खुर्सीपार चौक में ड्यूटी में तैनात उनि. यशवंत राठौर को मिलने पर तत्काल वहां पहुंचर उस व्यक्ति को सीपीआर दिया गया और हाईवे पेट्रोलिंग 2 को तत्काल पाइंट देकर बुलाया गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टर द्वारा बताया गया कि समय पर अस्पताल पहुंचने से इस व्यक्ति की जान बची है अन्यथा कोई दुखद घटना घटित हो सकती थी तत्पश्चात उपनिरीक्षक द्वारा परिजन से संपर्क कर हास्पिटल बुलाया गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना हो या अन्य किसी प्रकार लोगो की जान बचाई जा सके सडक में लगने वाली जाम की समस्या को दूर किया जाये सडक दुर्घटना के एवं मार्ग बाधा उत्पन्न करने वाले को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। एवं सरल व सुरक्षित यातायात की व्यवस्था बनाया जाये।

Share This Article