एटीएम तोड़ा परन्तु नहीं निकाल पाया कैश

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी के एटीएम में तोड़फोड़ कर दी गई। जरवाय चौक उमदा रोड के स्थित एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया। चोर ने एटीएम को नुकसान पहुंचाया लेकिन नकदी नहीं निकाल पाया। शिकायत के बाद भिलाई-तीन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 324(5), 331(4), 62 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया घटना 20 व 21 जून रात में हुए। इस मामले में चरोदा निवासी आशीष ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे हिताची कंपनी का फ्रेंचाइजी हैं और उनके अधिनस्थ हिताची कंपनी का 05 एटीमए है, जिसका देख रेख करता हूं। निगम काम्लेक्स जरवाय चौक उमदा रोड में हिताची कंपनी के एटीएम लगे हैं। शनिवार 21 जून की सुबह करीबन 7.00 बजे एटीएम के पास रहने वाले पाण्डेय भोजनालय के संचालक ने कॉल कर बताया कि एटीएम में तोड़फोड़ हुई है। घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है। पूर्व में भी इसी तरह एटीएम में तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं।

Share This Article