आशीर्वादम फाउंडेशन द्वारा अध्यक्ष आशीष बोरकर के नेतृत्व में खारुन नदी कुम्हारी से जल लेकर निकले कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।।
चरोदा रेलवे अस्पताल के समीप आशीर्वादम फाउंडेशन के द्वारा कावड़ियों को पेयजल एवं जूस का भी वितरण किया गया जिसमे फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष बोरकर, कार्यक्रम प्रबंधक रोहित चौधरी, उपाध्यक्ष अविनाश राव, सचिव सुनील घोष, संयुक्त सचिव के राजा राव, संचार प्रबंधक प्रकाश शुक्ला, आकाश वर्मा, सत्यनारायण राव, संदीप गुप्ता, सूर्या राव, विश्वजीत महतो, योगेंद्र वर्मा, अनिल साहू, अरविंद डोनोडे, गुड्डू भारती, नितिन डोनोडे, शुभम शर्मा, निहाल सिंह, अमरजीत महतो उपस्थित थे।

शहर में हजारों कांवड़ियों के जयकारे के साथ रविवार,27 जुलाई के दिन पूरा दुर्ग जिला भगवामय हो गया। हजारों कांवड़ियां सुबह 6.30 बजे खारून नदी से जल लेकर दुर्ग पहुंचे। शिवनाथ कावड़ यात्रा समिति द्वारा आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा जिसमें भिलाई-3, चरोदा, कुम्हारी, भिलाई, दुर्ग से हजारों की संख्या में महिलाएँ उपस्थित थी ।