अरुण साव ने दिखाई ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी, 10 हजार युवाओं ने लिया नशा मुक्ति संकल्प

Editor
By Editor 3 Min Read

10 हजार युवाओं के साथ नमो युवा रन में दौड़े डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को रायपुर में आयोजित ‘नमो युवा रन’ का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने तेलीबांधा तालाब से झंडी दिखाकर किया। इस ऐतिहासिक दौड़ में 10 हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया और नशा मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

अरुण साव स्वयं युवाओं के साथ दौड़ में शामिल हुए और खेल मैदान से सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “निराशा में नशा नहीं, मैदान में खेल को चुनें।”

कार्यक्रम का समापन सुभाष स्टेडियम में हुआ, जहां विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरुष वर्ग में अर्जुन राय प्रथम, अक्षय कुमार द्वितीय और चंद्रप्रकाश तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में वंशिका पटेल प्रथम, रूख्मणि साहू द्वितीय और चंचल यादव तृतीय स्थान पर रहीं। दोनों वर्गों के विजेताओं को क्रमशः 25, 15 और 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि दी गई।

समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि उप मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को मंच पर अग्रिम पंक्ति में बैठाकर उनका सम्मान बढ़ाया। सम्मानित खिलाड़ियों में रूस्तम सारंग, मृणाल चौबे, किरण पिस्दा, दीपेश सिन्हा सहित अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।

इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब, विधायकगण मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, खेल विभाग की संचालक तनूजा सलाम, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि नमो युवा रन देश के 75 शहरों में आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर प्रमुख केंद्र रहे। बिलासपुर में भी रन का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिसकी तैयारियों की समीक्षा उप मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे थे।

अरुण साव ने मंच से युवाओं से नशा मुक्त, स्वस्थ और समर्थ भारत के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की और कहा कि “2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना तभी साकार होगा, जब देश का युवा वर्ग नशे से मुक्त और खेलों से जुड़ा होगा।”

वीडियो
Share This Article