भिलाई। गत् दिवस १३जुलाई को सांगीतिक एवं साहित्यिक संस्था सुर संगीत संगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सावन की रिमझिम रिमझिम बारिश में सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियों का आयोजन आर के म्यूजिक स्टूडियो, सेक्टर 7 भिलाई में किया गया। अंचल के प्रतिष्ठित गायकों में राजेश धारकर, प्रकाश बेहरा, शांताराम वानखेड़े और राकेश शुक्ला ने अपनी लाजवाब प्रस्तुतियों से बारिश के गीतों की झड़ी लगा दी, और पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। इस मौसम में मस्त कर देने वाली बारिश की फुहारो के बीच १५ सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया तथा मधुर गीतों की अच्छी समां बांधी। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषिका ज्योति धारकर ने अपने मंच संचालन से सभी को प्रभावित किया तथा सभी दर्शकों, श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटीं।
कार्यक्रम का फेसबुक लाइव प्रसारण भी किया गया और अन्त में आयोजक महेश कुमार विनोदिया द्वारा दर्शकों, श्रोताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सरोज मंडलोई, मधु विनोदिया,जानकी प्रसाद, शिप्रा मंडल, गीता सोनी, ऋषभ राज एवं रेखा ब्रामहने आदि उपस्थित थे।
कलाकारों ने दी बारिश के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति
