कलाकारों ने सजाई गीत और ग़ज़लों की मेहफिल

Editor
By Editor 1 Min Read

कार्यक्रम में अंचल और प्रदेश के गायक एवं गायिकाओं ने प्रस्तुतियां दी

भिलाई: सांगीतिक संस्था “सुर संगीत संगम” मेलोडी मेकर्स भिलाई के कलाकारों ने रशियन काम्प्लेक्स, सेक्टर 7 में आयोजित हुए एक भव्य सांगीतिक समारोह में गीत और ग़ज़लों की समां बांधी।

कार्यक्रम में अंचल और प्रदेश के गायक एवं गायिकाओं पी टी उल्लास कुमार, संदीप गुले, शांताराम वानखेडे, राकेश शुक्ला, प्रकाश चन्द्र बेहरा, जितेन्द्र टांडी, शिप्रा मंडल, सरोज खत्री, मीनल गोखले, भाषवती बोस आदि ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और सभी दर्शकों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया। मशहूर गायक येशुदास की फिल्म चितचोर के गीत “गौरी तेरा गांव बड़ा प्यारा” को पी टी उल्लास ने अपनी गायकी से बहुत वाहवाही लूटीं, सभी कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन मशहूर उद्घघोशिका ज्योति धारकर ने अपने निराले अंदाज से किया और दर्शकों एवं श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम की परिकल्पना और प्रस्तुति आयोजक महेश कुमार विनोदिया द्वारा की गई। कार्यक्रम का फेसबुक लाईव प्रसारण भी किया गया।


आयोजन में डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश धारकर, कविश गोखले, ऋषभ राज, मधु विनोदिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Share This Article