14 दिसंबर को मतदान व मतगणना, 17 दिसंबर को कार्यकारिणी का गठन
भिलाई। भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई (पं.क्र. 1119 ) डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर – 6, के कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम 17 नवंबर से शुरू होगा और मतदान व इसके उपरांत मतगणना 14 दिसंबर को है।
इस संबंध में चुनाव कराने संचालन समिति का गठन किया गया है। इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. उमाकांत एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रभाकर खोब्रागड़े, नरेश कुमार मेश्राम, अनिल रंगारी, भारती खांडेकर मनोनीत किये गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. उमाकांत ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 17 नवंबर को होगा, जो आम्बेडकर भवन में 5 दिनों के लिए 21 नवंबर तक सूचना पटल पर चस्पा रहेगा। नामांकन पत्र का वितरण 27 नवंबर गुरुवार से 29 नवंबर शनिवार तक 3 दिनों के लिए किया जाएगा। उम्मीदवार को नामांकन शुल्क 1500 रूपये मात्र अदा करना होगा।
प्रत्याशी अपने वार्ड के समर्थक एवं प्रस्तावक को नामांकन प्रपत्र जमा करते समय साथ लेकर आएंगे और प्रस्तावक एवं समर्थक का नाम उसी वार्ड की मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। आवेदक समर्थक एवं प्रस्तावक को अपने साथ आधार कार्ड एवं निर्वाचन कार्ड पहचान हेतु लाने कहा गया है। नामांकन पत्र 30 नवंबर रविवार से एक दिसंबर सोमवार तक जमा लिए जाएंगे ।
नामांकन प्रपत्रों की जांच दो दिसंबर मंगलवार को होगी। जांच उपरांत आवेदन पत्रों की सूची तीन दिसंबर बुधवार को जारी होगी। नाम वापसी 4 दिसंबर गुरुवार तक होगी। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटन 5 दिसंबर शुक्रवार को होगा। पात्र उम्मीदवारों की घोषणा एवं सूची 7 दिसंबर रविवार को जारी होगी। मतदान 14 दिसंबर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 14 दिसंबर को ही मतदान समाप्ति के 2 घंटे बाद शाम 7.00 बजे से प्रारंभ की जायेगी। मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जायेगी तथा विजयी उम्मीदवारों को कार्यकारिणी सदस्यता का प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। इसके उपरांत 17 दिसंबर को निर्वाचित सदस्यों की कार्यकारिणी समिति का निर्वाचन दोपहर 12 बजे चुनाव संचालन समिति के नियंत्रण में होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. उमाकांत ने जारी बयान में कहा है कि आकस्मिक/अप्रत्याशित कारणों से कार्यक्रम में परिवर्तन करना पड़े तो अंतिम निर्णय चुनाव संचालन समिति को होगा।

