अंजली देशमुख का एमबीबीएस में चयन, शहर का नाम किया रोशन

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। शांतिनगर की होनहार बेटी अंजली देशमुख, पिता राजू देशमुख एवं माता  संगीता देशमुख, का चयन एमबीबीएस यूजी कॉलेज बिलासपुर में हुआ है। इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।

अंजली के पिता एक भूतपूर्व सैनिक हैं और वर्तमान में छात्रावास अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि उनकी माता जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं। देश सेवा से प्रेरित होकर अंजली ने भी चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने का संकल्प लिया और कठिन परिश्रम के बाद एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त कर अपने माता-पिता, नगर एवं समाज का नाम गौरवान्वित किया।

इस सफलता पर अंजली को समाज के विभिन्न वर्गों, सामाजिक संगठनों एवं खेल विभागों से बधाइयाँ प्राप्त हो रही हैं। शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:
उत्तम वर्मा (संचालक, यूव्ही पावर सर्विस स्टेशन एवं रिवेरा रिसोर्ट, बेलोदी),
राजकुमार तिवारी (जनरल मैनेजर, पॉवर प्लांट),
संतोष जंघेल (सचिव, कराटे संघ),
प्रमोद तिवारी (अध्यक्ष, कराटे संघ),
एन. रामाराव (भूतपूर्व सैनिक),
राजेश सरकार (भूतपूर्व सैनिक),
चारू देशमुख, दुर्जन एवं नीतु देशमुख,
गोपेन्द्र एवं कुसुम देशमुख (नाना-नानी, मामा-मामी) तथा
जिला चिकित्सालय राजनांदगांव का समस्त स्टाफ।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए पूरे नगरवासियों ने अंजली को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Share This Article