अज्ञात वाहन ने 20 मवेशियों को कुचला, 17 की मौत

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। बारिश का मौसम शुरू होते ही गोवंशों का रोड के आसपास मंडराना शुरू हो गया है। इससे न सिर्फ वाहनों के दुर्घटना की आशंकाएं बन रही है, वहीं गोवंशों की भी हानि की आशंकाए होने लगी है। बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारीडीह में सोमवार की रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क में बैठे 20 गोवंशों को कुचल दिया। इससें 17 गोवंशों मौके पर हो मौत हो गई। वहीं पांच मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका उपचार कराया जा रहा है।
रतनपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बाद रतनपुर तहसीलदार और कोटा एसडीओपी की मौजूदगी में मृत मवेशियों को दफनाया गया। ग्रामीणों ने मवेशी मालिकों और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, घटना से बारीडीह के ग्रामीणों में आक्रोश है।

Share This Article