रेलवे का कमाल, भिलाई 3 में बनाया वाटरफॉल

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। भिलाई 3 सिरसा गेट स्थित रेलवे अंडर किसी अजूबा से कम नहीं है। कभी दुर्घटना के चलते, कभी जल जमाव के कारण यह अंडरब्रिज चर्चा में रहता है। मंगलवार बुधवार की रात हुई झमाझम बारिश के बाद यह अंडरब्रिज एक नए स्वरुप में नजर आ रहा है। बुधवार की सुबह से अंडरब्रिज के भीतर वाटरफॉल सा नजारा देखने मिल रहा है। अंडर ब्रिज के ऊपर छत की ओर से झरने की तरह पानी नीचे गिर रहा है। इसकी वजह से अंडर देश में भी पानी भर रहा है हालांकि यहां से वाहनों की आवाज आई शुरू है परंतु दो पहिया सवार नीचे से भरे पानी से स्वयं को तो बचा ले रहे हैं परंतु ऊपर से गिरने वाले पानी से स्वयं को नहीं बचा पाए। ऊपर से गिरने वाले पानी की तेज आवाज अंडरब्रिज के भीतर अहसास करा रही है जैसे हम कहीं किसी बड़े वाटरफॉल के पास खड़े हैं।

यहां उल्लेखनीय है कि इस अंडर ब्रिज में भारी वाहनों की आवाजाही कि वजह से जगह-जगह गड्ढे भी हो गए हैं। यहां पर पानी किस निकासी के लिए रेलवे द्वारा कुल 3 पंप लगाए गए हैं इसमें से 2 पंप बिजली से चलने वाले एवं एक पंप डीजल से चलने वाला है। लगातार पानी की निकासी की जा रही है बावजूद यहां पर घुटनों भर पानी भरा हुआ है।

वीडियो सिरसा गेट अंडरब्रिज
Share This Article