रायपुर। आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के आव्हान पर देश भर में राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग से जुड़े पेंशनर्स ने मांग दिवस मनाया। रस दौरान बीमा उद्योग में पेंशन के अपडेशन सहित विभिन्न मांगों को जोरदार तरीके से उठाया। देश भर के एल आई सी व आम बीमा के प्रमुख कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन व सभाएं कर पेंशनर्स ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा। इस क्रम में एल आई सी के पंडरी स्थित मंडल कार्यालय पर आयोजित सभा में जीवन बीमा व आम बीमा से जुड़े सैकड़ों पेंशनर्स ने भागीदारी की। सभा की अध्यक्षता पेंशनर्स एसोसिएशन के रायपुर मंडल के अध्यक्ष का.एस वी पेंढारकर ने की। मंडल के महासचिव का. अतुल देशमुख ने सभा का संचालन करते हुए आज की मांग दिवस के मुद्दों को रेखांकित किया। जनरल इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय पदाधिकारी का. वीर अजीत कुमार शर्मा ने जी आई सी में परिवार पेंशन को 15 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किए जाने की स्वीकृति के उपरांत भी अब तक इसे लागू न किए जाने पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र लागू किए जाने की मांग की।

रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन के महासचिव का. सुरेंद्र शर्मा ने बीमा उद्योग के सेवारत कर्मचारियों की ओर से पेंशनर्स साथियों की मांगों का पूर्ण समर्थन किया। सभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने कहा कि नव उदारवादी नीतियां पेंशन सहित मेहनतकश जनता की सारी जन कल्याणकारी योजनाओं पर हमले करती है। यही कारण है कि पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर नई पेंशन योजना को थोपा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियां सार्वजनिक व सरकारी क्षेत्रों के खिलाफ है और इसी क्रम में एल आई सी को पुनः विनिवेशिकृत किए जाने की तैयारी हो रही है। देश के मेहनतकशों के प्रत्येक तबके ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है और बीमा उद्योग के कर्मचारी और पेंशनर्स भी इसमें पुरजोर रूप से शिरकत करेंगे। सभा के पश्चात एल आई सी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आम बीमा कंपनियों में पारिवारिक पेंशन में बढ़ोतरी की अधिसूचना तुरंत जारी करने, पेंशन का आवधिक अपडेशन करने, अगस्त 1997 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनर्स को एक समान महंगाई भत्ता देने,1986 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनर्स की अनुग्रह राशि में वृद्धि करने, मेडिक्लेम योजना को बेहतर बनाने एवं कैश मेडिकल लाभ देने, पूर्व सैनिकों एवं इंजीनियर्स हेतु पेंशन का एक और विकल्प देने, सभी पेंशनर्स को बैंक के पेंशनर्स की भांति एक्स ग्रेशिया प्रदान करने, एन पी एस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने,20 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर पूर्ण पेंशन की पात्रता प्रदान करने, अंतिम आहरित वेतन के आधार पर पेंशन का कम्यूटेशन प्रदान करने तथा 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अतिरिक्त पेंशन प्रदान करने की मांग की गई है। आल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि इन समस्त मांगों पर 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में बीमा पेंशनर्स शामिल रहेंगे।