अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी का सेक्टर-7 में आयोजन

Editor
By Editor 2 Min Read

सम्मानित किए गए खेल और शिक्षा के क्षेत्र के प्रतिभावान

भिलाई। अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से खेल और शिक्षा जगत की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। यह आयोजन ईद मिलादुन्नबी और शिक्षक दिवस के परिप्रेक्ष्य में सेक्टर-7 के स्ट्रीट-19 में आयोजित किया गया।

सोसाइटी की डायरेक्टर अंजुम अली ने बताया कि इस दौरान सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुरुआत कुरआन शरीफ की तिलावत से हुई। वहीं बच्चों ने नात शरीफ भी पेश किए। मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन नाजिम आला मदरसा सरकार आला हजरत फरीदनगर, हाफिज जाकिर रजा मदरसा ताजदारे अहले सुन्नत खुर्सीपार भिलाई, हाफिज व कारी इमरान रजा सदर मुदर्रिस मदरसा ताजदार अहले सुन्नत खुर्सीपार, मदरसा ताज उल उलूम रूआबांधा, मौलाना शमशेर अली, हाफिज नदीम रजा, हाफिज खलीलुल्लाह सेक्टर-6, हाफिज अनवर फरीदनगर, हाफिज जमाल मरोदा, हाफिज हसन मरोदा, हाफिज जीशान और हाफिज जुनैद ने पैगम्बर हजरत मुहम्मद की तालीम से जुड़ी बातें लोगों को बताईं।


इस दौरान राज्य स्तरीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेलों में शहर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया गया। वहीं 8 वीं से 12 तक उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम लाने वाले 50 से ज्यादा बच्चों की हौसला अफजाई की गई। आयोजन में नात शरीफ पड़ने वाले और मदरसे के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। आयोजन में हाजी सैयद अनवर अली, मुजीब, समी़र, फैजान, सैयद जमशेद अली, आरिफ खान, सगीर खान, हाफिज अनवर और शौकत इक़बाल ने विशिष्ट उपस्थिति दी। इस दौरान मौजूद आलिमों ने मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की।

इस आयोजन को सफल बनाने में अल मदद सोसाइटी की ओर से शबाना सिद्दीकी, फरहीन नाज़, कैसर इक़बाल, जुल्फी, नीलोफ़र सगीर, शिरीन, फ़रीदा अली, कौसर खान, शाहीन खान, आलिया यासमीन, शमीम अशरफी, रानी खान, रुबीना, फरहीन, सायरा, साबरा, दरख्शां अंजुम, दिलशाद, डॉ. अमरीन, शिरीन, बिलकिस, लीना तज़मीन, एस.एन. शेख तहसीन, अलीज़ा, रिहाम और राहिल सहित बड़ी तादाद में औरतों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Share This Article