अपडेट खबर :
पुलिस अधिकारी के बेटे बहु ने हत्या कर पेटी में फेंकी थी लाश
रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया है, जिसमें वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। मृतक किशोर पैंकरा की पहचान हांडीपारा निवासी के रूप में हुई थी, जो चलने-फिरने में असमर्थ था और व्हीलचेयर पर रहता था। उसकी हत्या कर ट्रॉली बैग में भर दिया गया था और सीमेंट का घोल भी डाल दिया गया था। इसके बाद बड़ी पेटी में इस ट्रॉली बैग को रखकर सुनसान जगह छोड़ दिया गया था।
किशोर पैंकरा की मोहदी गांव स्थित जमीन को वकील अंकित उपाध्याय ने बिकवाया था। यह सौदा लगभग 50 लाख रुपये में हुआ था, लेकिन किशोर को सौदे की पूरी रकम नहीं दी गई। जब उसे पूरी डील की जानकारी मिली, तो उसने वकील अंकित से 10 लाख रुपये और मांगे। इसी रकम को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था।
दिल्ली में आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के इस मामले में पेशे से वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से हिरासत में लिया है। दोनों को मंगलवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर लाया जाएगा। अंकित उपाध्याय एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का पुत्र है।
इस वजह से की थी हत्या
आरोपी अंकित उपाध्याय ने रायपुर में एक मकान किराए पर लिया था, जहां हत्या की साजिश रची गई। अंकित की पत्नी शिवानी शर्मा ने भी इस साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या पूर्व नियोजित थी और इसे बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया गया¹।