मां की हत्या के बाद बैठा गुनगुनाता रहा बेटा, जब मैं ना रह पाऊंगा, तो तेरे पास चला आऊंगा

Editor
By Editor 2 Min Read

जशपुर के इस्लाम नगर की दिल दहला देने वाली वारदात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर गांव में रविवार शाम दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। 55 वर्षीय गुला बाई की उसके ही बेटे जीत राम यादव ने टंगिया (कुल्हाड़ी) से निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी घटनास्थल पर ही बैठकर फिल्मी गीत जब मैं ना रह पाऊंगा, तो तेरे पास चला आऊंगा. गुनगुनाता रहा।

वीडियो

पुलिस के अनुसार, गुला बाई रोज की तरह अपने घर के काम में लगी थीं, तभी अचानक जीत राम ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को काफी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया। गांववालों का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी जीत राम की हरकतें बेहद अजीब थीं। वह न पछतावा जता रहा था, न डर। लोगों को शक है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों से पूछताछ जारी है। युवक की मानसिक स्थिति को लेकर भी जांच की जा रही है।

Share This Article