अध्यक्ष रमेश सिंह ने अधिकारियों से तत्काल निर्माण शुरू करने की माँग की
पुरानी भिलाई अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भिलाई/भिलाई 3 रेलवे स्टेशन के सामने चौक का निर्माण अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे अधिकारियों ने कलेक्टर दुर्ग के समक्ष, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आश्वासन दिया था कि भिलाई रेलवे स्टेशन और चरोदा रेल नगर में जल्द ही चौक का निर्माण किया जाएगा।
रमेश सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे में आवागमन के लिए छोड़े गए कट को बंद करने के बाद चौक निर्माण की प्रक्रिया पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके कारण रेल यात्री भिलाई रेलवे स्टेशन तक पहुँचने में कई कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल चौक का निर्माण शुरू किया जाए, या यदि निर्माण में किसी कारण से देरी हो रही है तो आवागमन हेतु वर्तमान में दीवार हटा कर रेल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जाए।