विधि मंत्री साव से मिला अधिवक्ता संघ, मांगा कुटुंब न्यायालय

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई । अधिवक्ता संघ पुरानी भिलाई का एक प्रतिनिधिमंडल आज छत्तीसगढ़ शासन के विधि विधायी मंत्री अरूण साव से उनके निवास अटल नगर में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी भिलाई स्थित व्यवहार न्यायालय में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय तथा कुटुम्ब न्यायालय प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता संघ के संरक्षक गणेश शुक्ला एवं भैया लाल रंगारी, अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह और उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार वर्मा शामिल रहे। उन्होंने मंत्री को बताया कि पुरानी भिलाई क्षेत्र में न्यायिक संस्थानों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों और अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्यों के लिए अन्य स्थानों पर भटकना पड़ता है।
विधि मंत्री अरूण साव ने अधिवक्ताओं की मांग को गंभीरता से सुनते हुए इस पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ और सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।
अधिवक्ता संघ पुरानी भिलाई की यह पहल क्षेत्रीय न्यायिक व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रतिनिधिमंडल की इस मुलाकात से स्थानीय अधिवक्ताओं और नागरिकों को न्यायिक सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है

Share This Article