रायपुर। हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के एएसआई वायपी ओझा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल बुद्ध देव मलिक का बैग ट्रेन में चोरी हो गया। बैग में दो सर्विस रिवाल्वर, चार मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस थे। यह घटना चांपा स्टेशन के पास रात 3 बजे हुई जब जवान सो रहे थे। सुबह भाटापारा स्टेशन पर नींद खुलने पर चोरी का पता चला और तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
रायपुर जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार किया। वह काफी शातिर निकला और पुलिस को गुमराह करने के लिए दस्तावेज व कपड़े अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए। जांच के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों से सामान मिला। जीआरपी ने अंततः आरोपी को पकड़कर उससे पूरा चोरी गया सामान बरामद कर लिया। जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा ने मामले का खुलासा किया। मामला सुरक्षा में चूक को उजागर करता है, लेकिन समय पर कार्रवाई से बड़ा खतरा टल गया।
